रिपोर्ट : अजीत कुमार
राजधानी दिल्ली में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस भले ही बड़े बड़े दावे करती है लेकिन अब यहां महिलाएं बिल्कुल भी महफूज नही हैं। ताजा घटना बाहरी जिले के राजपार्क थाना अंर्तगत मंगोलपुरी की है। जहाँ एक मनचले ने पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही युवती को ब्लेड मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। पिछले काफी समय से आरोपी युवती को परेशान कर रहा था, हमलाकर आरोपी युवक मौके से हुआ फरार। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी।
दिल्ली में महिलाएँ कितनी असुरक्षित हैं इसकी गवाह बनी है बाहरी दिल्ली के मंगोल पूरी में हुई वारदात। जहाँ सरेआम एक मनचले ने एक युवती के चेहरे पर ब्लेड से हमलाकर उसे बुरी घायल कर दिया। चश्मदीद के अनुसार राजपार्क थाना इलाके के पी ब्लॉक में बीती रात पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही एक स्थानीय युवती अपने घर के पास की दुकान से कुछ सामान लेकर वापस घर जा रही थी कि तभी एक मनचले युवक ने पीछे से पीड़ित युवती के चेहरे पर ब्लेड से मार दिया और मौके से फरार हो गया, पर घायल लड़की ने उसे पहचान लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जल्दी से घायल हालात में युवती को मंगोल पूरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी।
वारदात के बाद से पीड़ित युवती और उसका परिवार काफी डर हुआ है, और पीड़िता तो इतनी ज्यादा सहमी हुई है कि वो कैमरे पर भी नही बोल सकी है। लेकिन ऑफ कैमरा उसने बताया कि पास में ही रहने वाला एक युवक जोकि आपराधिक प्रवर्ति है और उसपर कई मुकदमे भी दर्ज हैं और वो पहले भी किसी बड़े मामले में जेल तक जा चुका है। काफी सालों पहले उसके पिछे पड़ा हुआ था जिसके बाद लड़की और उसके परिवार ने आरोपी युवक के घरवालों से भी इस बाबत शिकायत की थी और तब आरोपी के परिवार ने माफी भी मांगी थी। ओर उसके कुछ समय बाद आरोपी किसी मामले में जेल चला गया, लेकिन पिछले कुछ महीने पहले वो जब से जेल से आया तो फिर से लड़की को परेशान करने लगा और लड़की ने उसका विरोध भी किया। इस सनसनीखेज घटना के बाद स्थानीय लोगो मे जहाँ एक तरफ दहशत का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ लोग इलाके में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।
इस घटना में घायल हुए युवती को चेहरे पर कई टांके आये हैं, और इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। भले ही पीड़ित युवती का बाहरी जख्म भर जाएगा पर वो इस वाकये को शायद कभी नही भूल पाएगी। बरहाल राजपार्क थाना पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच में जुट गयी है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल जरूर खड़ा कर दिया है।