दिल्ली के निहाल विहार में 7 साल की बच्ची की किडनेपिंग के बाद हत्या

रिपोर्ट: अजीत कुमार


 


  


 

राजधानी दिल्ली के निहाल विहार में एक 7 साल की मासूम बच्ची का शव पार्क से मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बच्ची के सर पर चोट ओर मुंह पर खून लगा हुआ था जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। हत्यारे ने बच्ची के हाथ और पैर रस्सी से बांध रखे थे परिवार किसी दुश्मनी से इनकार कर रहा है।
दरसल निहाल विहार में रहने वाले एक परिवार की 7 साल की मासूम बेटी घर से दूसरे बच्चे के साथ गली के बाहर मोमोज लेने गई और फिर वापस नही लोटी साथ गई दूसरी बच्ची ने परिजनों को इशारे से बताया कि उसे कोई पकड़ कर साथ ले गया। परिजनों ने तुरंत खोजबीन की निराश होकर थाने में इतला की, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उनकी शिकायत को पुलिस ने गम्भीरता से नही लिया। रात होने के साथ साथ परिवार के लोग खोजबीन में लगे रहे और रविवार सुबह इलाके के एक पार्क में किसी ने देखा कि बच्ची की लाश पड़ी है। जिसके हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए है ओर मुह पर भी चोट है। वही मामले पर जिले के पुलिस अधिकारियों की सफाई है कि बच्ची की मिसिंग दर्ज कर ली गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को  लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है। जिसके बाद स्पष्ट हो पायेगा की बच्ची के साथ कंही हत्या से पहले दुष्कर्म की वारदात को अंजाम न दिया गया हो।

पुलिस सूत्रों और मृतक मासूम के परिजनों ने बतया की देर रात पुलिस ने इलाके में ही रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक और उसके पिता को पकड़  लिया है। और आरोपी ने पुलिस को इस वारदात की जो कहानी बयां की उससे पुलिस के भी होश उड़ गए। आरोपी ने बच्ची से अपने ही घर में गलत काम किया और फिर अपने पिता के साथ उसे बेग में रखकर पार्क में फेंक आया।

बरहाल निहाल विहार थाना पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की आरोपी नशे का आदि है और नशे में ही उसने इस पूरी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से दिल्ली में महिलाओं और खासकर छोटी बच्चियों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं।