रिपोर्ट : अजीत कुमार
दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दी नसीहत। आंतरिक सुरक्षा की बढती चुनौतियों के लिए पुलिस के ढांचे को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। दरअसल मौका था जब दिल्ली पुलिस के 72वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे।
राजधानी दिल्ली की पुलिस दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सदैव तत्पर है। इसके लिए दिल्ली पुलिस समय समय पर आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करती रहती है, ताकि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक से अधिक मजबूत किया जा सके। इसी के मद्देनजर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आंतरिक सुरक्षा की बढती चुनौतियों के लिए पुलिस के ढांचे को और बेहतर बनाने पर जोर दिया, और दिल्ली पुलिस को नसीहत दी कि वे इस ओर ध्यान दें।
दरअसल मौका था, जब उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित 72वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे। और इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने इस ओर दिल्ली पुलिस का ध्यान केंद्रित किया। इसके अलावा इस मौके पर उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस की जमकर सराहना भी की।