दिल्ली से डॉ. उदित राज दूसरी बार बने सर्वश्रेष्ठ सासंद

रिपोर्ट: अनुज झा


 


 


 


विज्ञान भवन में आयोजित फेम इंडिया श्रेष्ठ सासंद अवार्ड 2019 में दिल्ली से उत्तर-पश्चिम सीट से लोकसभा सांसद डॉ. उदित राज को बेहतरीन कार्यक्षमता को देखते हुए बेजोड़ सांसद की श्रेणी में पूरे देश के लोकसभा सांसदों में सर्वश्रेष्ठ सांसद चुना गया। सांसद उदित राज दिल्ली से इकलौते सांसद हैं जिन्हें दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ सांसद के ख़िताब से नवाजा गया। यह सम्मान भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभू एवं केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ सांसद के चुनाव हेतु 10 प्रमुख बिन्दुओं को ध्यान में रखते यह सर्वे कराया गया जिसमे सदन में प्रश्न, निजी विधेयक, प्रभाव, लोकप्रियता, छवि, सामाजिक सहभागिता, सदन में उपस्थिति, कार्यशैली, जनता से जुड़ाव और बहस में भागेदारी जैसे बिन्दुओं को मुख्य आधार बनाकर सर्वश्रेष्ठ सांसदों का चुनाव किया गया।


डॉ. उदित राज ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि “दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ सांसद के खिताब से नवाज़ा जाना मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है। यह सम्मान मेरी मेहनत का नतीजा है, मेरे अब तक के कार्यकाल में जो प्यार और स्नेह जनता के द्वारा मिला वह वाकई में अद्भुत है, मैंने जनता की सेवा के लिए सोमवार से शुक्रवार तक रोज़ जनता दरबार लगाया और मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि यदि कोई मेरे पास आया है तो वह बिना मिले नही गया है। मैंने काम करने में कोई कसार नही छोड़ी और अपनी सांसद निधि का पूरा इस्तेमाल ही नही किया बल्कि पिछले सांसद का बचा हुआ 13 करोंड का फण्ड भी इस्तेमाल किया। जिस प्रकार मैंने दिन-रात एक करके काम किया है ठीक वैसे ही आगे भी यह सेवा जारी रहेगी”।


डॉ. उदित राज के अतिरिक्त   24 अन्य सांसदों को भी अलग-अलग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सांसद के खिताब से नवाजा गया जिनमे डॉ. किरीट प्रेम जी भाई सोलंकी(प्रभावशाली), मल्लिकार्जुन खड्गे (उत्कृष्ट), एन.के.प्रेमचंद्रन(असरदार), राजू शेट्टी(चर्चित), गणेश सिंह(लोकप्रिय), प्रेम दस भाई(अनुभवी), वीरेंद्र सिंह मस्त(सरोकार), दिलीप गांधी(कर्मयोद्धा), प्रह्लाद सिंह पटेल(लगनशील), प्रेम सिंह चंदूमाजरा(शख्सियत), गोपाल चिन्नया शेट्टी(क्षमतावान), सुप्रिया सुले(उर्जावान), सुष्मिता देव(प्रतिभाशाली), रंजित रंजन(कामयाब), महेंद्र नाथ पाण्डेय(योग्य), दीपेन्द्र सिंह हुड्डा(सक्रिय), धर्मेन्द्र यादव(युवा), सुधीर गुप्ता(जागरूक), चन्द्र प्रकाश जोशी(कर्मठ), राजीव शंकरराव सात्तव(जिम्मेदार) , डॉ. संजय जायसवाल(कर्तव्यनिष्ठ), रविन्द्र कुमार जेना(शानदार), संतोष अहलावत(शक्ति) और कल्वकुंतल(आदर्श) सहित सभी को सम्मानित किया गया।