स्टार किड्स की लिस्ट में टीवी की स्टार श्वेता तिवारी की बेटी का नाम भी शामिल है। हम बात कर रहे हैं पलक तिवारी की। जो कि डेब्यू से पहले ही अपनी बोल्ड तस्वीरों से सभी के बीच लोकप्रिय हो चुकी हैं। पलक बीते साल अपने डेब्यू के लिए तैयार थीं। लेकिन मां श्वेता की चाहत थी कि बेटी पहले पढ़ाई पर फोकस करे। इतना ही नहीं श्वेता ने ये भी कहा था कि कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा के किरदार का प्रस्ताव पलक को भी मिला था। हालांकि एकता कपूर ने इस खबर को गलत ठहराया। पलक टीवी से अपना डेब्यू नहीं करना चाहती हैं। उनका सारा फोकस केवल बॅालीवुड में डेब्यू करना है।
ऐसी खबर भी है कि वह दर्शील सफारी के साथ अपना डेब्यू करने जा रही हैं।गौरतलब है कि डेब्यू से पहले पलक की यह सभी तस्वीरें सोशल मीडिया में सनसनी मचा रही हैं।
हाल ही में उन्होंने ने अपना फोटोशूट करवाया है। इसे देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि पलक अपनी मां की तरह सुपरस्टार बनने के लिए तैयार हैं। ब्लैक ड्रेस में पलक अपनी इन तस्वीरों से आग लगा रही हैं ।
उल्लेखनीय है, कि श्वेता तिवारी और राजा चैधरी की बेटी हैं पलक। राजा से अलग होने के बाद पलक की कस्टडी श्वेता को मिली हुई है। पलक अपनी मां श्वेता तिवारी की हमशक्ल हैं।
बिग बॅास के दौरान राजा चैधरी ने अपनी बेटी पलक के नाम पर काफी आंसू बहाए थे। जबकि श्वेता के पति अभिनव कोहली और पलक के बीच गहरी दोस्ती है। पलक अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर हमेशा अपनी कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। पलक ने बहुत पहले ही अपनी मां की तरह इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ने की ख्वाहिश जाहिर कर दी थी।