रिपोर्ट: सुनहरा
कांग्रेस की विचारधारा सिद्धांतों एवं नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के उद्वेश्य से चलाया जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के प्रदेश चेयरमेन सम्पूर्णानन्द ने एडवोकेट तारिक हुसैन सिद्दीकी को कांग्रेस के संगठन के प्रति निष्ठा कर्तव्य तथा समाज के बुद्धि जीवी वर्ग में निष्ठा को देखते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के अन्र्तगत लखीमपुर जिला कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के जिलाध्यक्ष बनाया गया। जिस पर तारिक हुसैन कहा है कि पार्टी द्वारा मुझे सौपे गये दायित्व का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के दिशा र्निदेशों पर पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा।
इससे पहले भी तारिक हुसैन पूर्व जिलाअध्यक्ष इकबाल अहमद खां के नेत्तव में 20 मई 2010 में जिला कांग्रेस कमेंटी का महांमंत्री बन पार्टी को मजबूत करने का दायित्व भी सफलता पूर्वक निभा चुके है। सन 1993 में राजनीति में कदम रखने वाले तारिक हुसैन ने मेनिका गांधी के साथ मिलकर गैर राज नैतिक संगठन से जुड़कर विशाल ऐतिहासिक विकलांग कैंप लगाकर हजारों विकलांगों की सहायता भी कर चुके है। तथा अखलाक हुसैन सिद्दीकी अंजुम इस्लामियां में सचिव पद पर 12 वर्षों तक निष्ठा पूर्वक काम करने वाले तारिक हुसैन ने अप्रैल 2009 को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता राहुल गांधी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन के नेत्त्रव में गृहण की तबसे कांग्रेस पार्टी के प्रति इनकी आस्था और लगन देखते ही बनती है।
तारिक हुसैन कहते है कि जब तक के जान है कांगेस पार्टी के लिए जीऊंगा कांगेस पार्टी के लिए ही मरूंगा और कांग्रेस का सच्चा सिपाही बनकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करूंगा। और कांग्रेस महांसचिव प्रियंका के आने से आगामी लोकसभा चुनाव की बदली हुई तस्वीर जनता के सामने आयेगी। हाल ही में तीन प्रदेशों में कांग्रेस की बनी सरकार में पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊंर्जा सी भर गई है। लगातार युवा पार्टी के प्रति निष्ठा दिखाते हुये जुड़ रहे है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस की एक लहर सी चल गई है। वह दिन दूर नही है कि यह लहर एक बड़े तूफान का रूप लेकर 2019 में जनता के सामने आयेगी तथा तारिक हुसैन न कहा राजनैतिक दृष्टि से विेशेष अभिरूचि एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों का लोकसभा एंव में विशेष सहयोग एवं समर्पण और सदैव ईमानदार सिपाही बनकर पार्टी का कार्य करता रहूंगां।