रिपोर्ट: सुनहरा
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा आदेश कक्ष के दौरान सर्किल पलिया के चारों थानों पलिया, संपूर्णानगर, गौरीफंटा व चंदनचैकी के समस्त विवेचकों की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। इस दौरान प्रचलित विवेचनाओं की समीक्षा कर निम्न निर्देश दिये गये थाना पलिया, संपूर्णानगर, गौरीफंटा व चंदनचैकी के लगभग 77 विवेचनाओं की समीक्षा की गई।
इस दौरान प्रत्येक विवेचक से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। प्रत्येक विवेचक को माह में कम से कम 8 विवेचनाओं के सफल निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। एक माह के अंदर 08 विवेचनाओं का सफल निस्तारण करने वाले विवेचकों की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया गया तथा अन्य को इस सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिए गए।
6 माह से पुरानी विवेचनाओं की समीक्षा कर उनके त्वरित निस्तारण हेतु समस्त विवेचकों को कड़े निर्देश दिए गए।विवेचनाओं के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। धारा 363/366 आई पी सी के मुकदमों में अपहृता के बरामद होने के तत्काल बाद अपहृता का मेडिकल परीक्षण व धारा 164 का बयान कराने के निर्देश दिए गए।अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध अधिक से अधिक गुंडा व गैंगेस्टर की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों की संपत्ति जबत्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।थाने पर आने वाले पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कम से कम समय में गुणवत्तापूर्ण विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा के दौरान कुछ अभियोगों की विवेचनाओं में तथ्यात्मक प्रगति न होने के कारण कड़ी आपत्ति जताते हुए जल्द से जल्द साक्ष्य संकलित कर इनका निस्तारण करने हेतु विवेचक को निर्देशित किया गया।