मल्लिका शेरावत के साथ 17 साल बाद वापसी करेंगे तुषार कपूर

 



 


अभिनेता तुषार कपूर काफी समय के बाद अपनी वापसी करने जा रहें हैं और उनके साथ इस बार मल्लिका शेरावत भी नजर आने वाली हैं। करीब 17 साल पहले दोनो फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए में साथ नजर आए थे। गौरतलब है कि ये एक वेब सीरीज होगी और तुषार कपूर अपना डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। ये सीरीज एक हॉरर कॉमेडी होगी जो उनकी बहन एकता कपूर के वेब वेंचर ए.एल.टी. बालाजी पर प्रसारित होगी।
बता दें कि इस सीरीज को लेकर मल्लिका शेरावत ने खुलासा किया है कि इसमें वो एक भूत के किरदार में आ रहीं हैं और ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है। वो काफी एक्साइटेड हैं।
इसके अलावा तुषार कपूर ने बताया कि इतने सालों के बाद मल्लिका शेरावत के साथ काम करने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं और उनके साथ पहले भी काम करने में काफी ज्यादा मजा आया था। तुषार कपूर काफी समय से फिल्मों से दूर थे और किसी भी तरह की फिल्मों का हिस्सा नहीं बने थे। उनको आखिरी बार गोलमाल अगेन में देखा गया था। तुषार ने ये भी बताया कि एकता कपूर के साथ कई प्रोजेक्ट्स को लेकर हाथ मिलाया है और उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएगा। इस समय वेब सीरीज की धूम हैं।