रिपोर्ट : अजीत कुमार
संत निरंकारी मिशन के पूर्व आध्यात्मिक मार्गदर्शक बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 65वें जन्म दिवस के अवसर पर मिशन ने, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में एक विशाल सफाई व वृक्षारोपण अभियान देश व दूर-देशों में चलाया। बाबा जी कहते थे ‘प्रदूषण बाहर हो या अंदर, दोनों हानिकारक हैं’।
इस अभियान में तीन लाख पचास हजार से अधिक चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों, निरंकारी सेवादल के भाई-बहनों तथा मिशन के अन्य श्रद्धालु-भक्तों ने भाग लिया। इस अभियान के अतर्गत फाउंडेशन ने देशभर के 925 सरकारी अस्पतालों में सफाई अभियान चलाया। इन अस्पतालों के बाहर तथा परिसर के अंदर स्थित पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों में पौधारोपण का कार्यक्रम भी चलाया। पिछले वर्ष मिशन ने देशभर के 664 सरकारी अस्पतालों में यह अभियान चलाया था।
प्रत्येक केंद्र पर इस कार्यक्रम के लिए फाउंडेशन के सदस्य, सेवादल तथा मिशन के अन्य श्रद्धालु-भक्त प्रातः 8ः00 बजे से पूर्व अपने निर्धारित स्थानों पर एकत्रित होने शुरु हो गये और सुमिरन तथा प्रार्थना के पश्चात् यह अभियान आरम्भ हुआ और दोपहर 12ः00 बजे तक चला ।
इस कार्यक्रम के दौरान एक विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा, हरियाणा में चार गाॅंव - पट्टी कल्याणा, पंची गुजंरा, भोड़वाल माजरी तथा मंडोरा में सफाई अभियान तथा पौधा रोपण किया गया इन गाॅंवों केे अतिरिक्त संत निरंकारी अध्यात्मिक काॅम्पलेक्स, जी.टी. रोड़ समालखा, में भी पौधारोपण किया गया। इन सभी स्थानों पर कुल मिलाकर 30,000 पौधे लगाये गये। यह उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी 2017 को माता सविन्दर हरदेव जी के 60वें जन्म दिवस के अवसर पर मिशन ने हरियाणा के गाॅंवों को चहुंमुखी विकास के लिए गोद लिया था।
इस अभियान के अंतर्गत दिल्ली तथा ग्रेटर दिल्ली के 20 बड़े अस्पतालों में सफाई व वृक्षारोपाण अभियान चलाया। इन अस्पतालों में डाॅ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल, जगप्रवेश चंद्रा अस्पताल, लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, लेडी हार्डिंग, डाॅ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान, नेशनल टयूबरक्लोसिस संस्थान, गुरु तेग बहादुर अस्पताल शाहदरा, संजय गाॅधी अस्पताल मंगोलपुरी और दीप चंद बंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल बहादुरगढ़, सोहना गुड़गाॅव, बी. के अस्पताल फरीदाबाद, तथा जिला अस्पताल, गजियाबाद शामिल थे।
संत निरंकारी मिशन की अनेक शाखाएं ने अपने-अपने सत्संग भवनों के आस-पास के पार्कों को गोद लेकर उनका विकास व सौदर्यकरण कर रहे हैं। जिन स्थानों पर अस्पताल नहीं हैं, वहाॅं पर सत्संग भवनों से जुड़े स्थानों व पार्कों में सफाई व वृक्षारोपण किया गया।
संत निरंकारी मिशन 2003 से हर वर्ष 23 फरवरी को देशभर में सफाई अभियान चलाता आ रहा हैं। वर्ष 2010 में जब से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का गठन हुआ, यह अभियान फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्रों में समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है। जब से ’स्वच्छ भारत अभियान’ आरंभ हुआ, फाउंडेशन की ओर से भी प्रतिवर्ष अतिरिक्त सफाई अभियान आयोजित किये जाते हैं और राष्ट्रीय स्मारकों, समुद्रों तथा नदियों के किनारों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, पार्कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है। मिशन के मानवता की सेवा के प्रति इस विशाल योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए भारत सरकार ने सितम्बर, 2015 में इसे ’स्वच्छ भारत अभियान’ का ’ब्रांड अम्बेसेडर’ घोषित किया।
इसके अतिरिक्त संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान अभियान भी निरंतर चलता आ रहा है। देशभर में हर वर्ष लगभग 500 रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते हैं। मिशन की ओर से 1986 से लेकर अब तक 5000 से भी अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें लगभग 10,00,000 यूनिट रक्त दान किया गया।
फाउंडेशन द्वारा चार अस्पताल, 151 डिस्पेंस्रियां तथा आधा दर्जन के करीब पैथालोजिकल लैबोरिट्ररी धर्मार्थ चलाई जा रही हैं। 26 जनवरी, 2016 से मिशन का एक ब्लड बैंक भी है जो विलेपार्ले मुम्बई में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाया जा रहा है। इनके अतिरिक्त दो डिग्री काॅलेज तथा 24 स्कूल चलाये जा रहे हैं। इसी प्रकार विधवाओं तथा अन्य ज़रूरतमंद महिलाओं के लिये लगभग 70 स्थानों पर सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र भी चलाये जा रहे हैं। फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर आँखों के ऑप्रेशन, स्वास्थ जांच तथा अनेमियां नियंत्रण के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
अभियान के दौरान समाज के गणमान्य व्यक्तियों नें भी स्वंसेवकों को प्रोत्साहित किया जिन में एस. के बग्गा, ओम प्रकाश, एम. एल. ए., जितेन्द्र सिंह शंटी, एक्स एम. एल. ए., विपिन बिहारी, मेयर पूर्वी एम. सी. डी., जोनल चैयरमेन कंचन महेश्वरी व अंजू कमल कांत, काउसलर, शामिल थे।