अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने मिल सड़क बनवाने के लिए दिया ज्ञापन

रिपोर्ट: सुनहरा


 


 


 


मोहम्मदी-खीरी के बरवर चैराहे से लेकर पुवाया मोड़ तक रोड बेहद खराब हालत में है जिसको बनवाये जाने को लेकर अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों ने मिलकर उपजिलाधिकारी मोहम्मदी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों और अधिवक्ताओं ने बताया कि रोड की हालत काफी खराब हो गई है। बरवर चैराहे से लेकर पुवाया मोड़ तक एवं रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जो विकराल रूप लेते जा रहे है तथा ठेकेदार या संस्था द्वारा रोड पर पत्थर व मौरंग डालकर छोड़ दिया गया है। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं एवं यहां से निकलना मुश्किल है और जितने भी दुकानदार रोड के दोनों तरफ है उनकी धूल के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।


इस संबंध में लगातार पिछले 1 वर्ष में कई बार प्रतिनिधियों से भी वार्ता की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इससे उक्त सड़क से ही अधिवक्ताओं को जो की तहसील से अपर सत्र न्यायालय गोला रोड तक लगातार आना जाना पड़ता है। उससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं आम जनमानस में सड़क ना बन पाने के कारण असंतोष फैलता जा रहा है एवं आगामी लोकसभा चुनाव में वोट ना देकर अपना विरोध दर्ज कराने हेतु विचार कर रहे हैं।