रिपोर्ट : अजीत कुमार
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
पिछले दिनों पुलवामा में CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश मे गुस्से और दुख का माहौल बन गया था जिसके बाद देशभर से शहीद हुए जवानों के को श्रद्धांजलि देने के लिए जगह जगह कैंडल मार्च निकाला गए अपने अपने तरीके से लोगो ने हमले में शहीद हुए जवानों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इसके साथ ही इन जवानों के परिवारों की सहायता के लिए भी लाखों लोग आगे आये। और ऐसा ही के सराहनीय कदम उठाया बाहरी दिल्ली के घेवरा गांव के लोगो ने और शहीदों के परिवारों को पूरे गांव के लोगो ने इक्कठा कर पूरे पांच लाख इक्कीस हज़ार की राशि श्रद्धांजलि स्वरूप उनके परिवारों को भेंट की। और देश की सेना के साथ होना का जज़्बा दिखाया।
भारत माता की जय जय कार करते और वंदेमातरम के नारे लगाते बाहरी दिल्ली के घेवरा गांव के निवासी जिन्होंने अपनी अपनी सामर्थ्य ओर श्रद्धा के अनुसार पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवानों के परिवारों के के लिए आर्थिक मदद की पहल करते हुए पूरे गांव ने 5 लाख 21 हज़ार रुपये जमा किये, और उन्हें इन्होंने गांव में ही स्थित कारपोरेशन बैंक ऑफ इंडिया से DD (डिमांड ड्राफ्ट) कमांडेंट CRPF के नाम बनवाया ओर अब ये इस DD को बैंक मैनेजर को ही सौंप रहे हैं ताकि ये इसे आगे जमा कर सकें। इस दौरान यहां गांव के बुजुर्ग, जवान, बच्चे, महिलाएं तक मौजूद रहीं। और सभी ने एक स्वर में देश की सेना के सामने में भारत माता जय ओर वंदे मातरम के नारे लगाए। साथ ही कहा कि हर स्थिति में पूरा देश अपनी सेना के साथ है।
साथ ही गांव के लोगो ने देश के उन नेताओं पर भी तंज कसा जो सरकार या सेना से भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं। स्थानीय लोगो ने कहा कि विपक्ष का काम है सरकार के काम पर सवाल उठना है पर सेना पर सवाल उठना गलत है और इसे देश बिल्कुल भी बर्दस्त नही करेगा, सेना देह का गौरव है, हमारा सम्मान हैं। तो ऐसे में नेता काम से के यहां तो राजनीति न करें। वरना आने वाले चुनावों में जनता इन्हें इनकी इस बेहूदगी का मुंह तोड़ जवाब देगी।
वहीं गांव की महिलाओं ने कहा कि हर हाल में हमारा पूरा गांव देश की सेना के साथ है। और जरूरत पड़ने पर हम हमसे जो भी बन पड़ेगा, हम हमेशा करेंगे और सदैव तैयार में हैं पाकिस्तान अपनी औकात में रहे, हमारा देश और उसके निवासी अपनी सरकार और सेना के साथ खड़े हैं। इस कायरता पूर्ण हमले में शहीद हुए हमारे जवानों के परिवार को हरी तरफ से ये एक छोटी सी भेंट हैं वप भी इस लिए ताकि वो अपने आप को अकेला न महसूस करें।
जाहिर है कि देश की जनता के इस तरह के कदम एक एक काफी सराहनीय तो हैं ही वहीं दूसरी तरफ ऐसी पहल हमारे देश के जवानों ओर उनके परिवारों का मनोबल भी बढ़ाती है। तो ऐसे में इस गांव के लोगो से नेताओ ओर दूसरे लोगो को भी सीख लेने की जरूरत है।