एम्स अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए अफगानी नागरिक को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अहमद जावीद उर्फ नबी (51) के रूप में हुई है। वर्ष 2014 में चार किलोग्राम हेरोइन तस्करी के आरोप में पकड़ा गया आरोपी 2017 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी भेष बदलकर दिल्ली में रह रहा था और नकली कागजातों के आधार पर अफगानिस्तान से दूसरा पासपोर्ट बनवाकर अपने देश भागने की फिराक में था।
पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली पुलिस की कस्टडी से फरार चल रहा एक अफगानी नागरिक विग व टोपी लगाकर लाजपत नगर, हौजरानी और साकेत इलाके में घूमता है। सूचना के बाद शनिवार को एसीपी ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को डिस्ट्रिक्ट पार्क, हौजरानी, साकेत इलाके से दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी विग और कैप पहने हुए था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि अफगानी नागरिक गफ्फार के कहने पर हेरोइन व अन्य ड्रग्स का धंधा शुरू किया। वह नशीले पदार्थ भारत लेकर आने लगा। फिलहाल गफ्फार पाकिस्तान में है और वहां वह हथियारों का बड़ा सौदागर है।
बता दें कि 10 फरवरी 2014 को स्पेशल सेल ने आरोपी को चार किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। उसे तिहाड़ जेल भेजा गया। 30 सितंबर 2017 को उसे तिहाड़ से एम्स अस्पताल लाया गया, जहां वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसने बांग्लादेश बार्डर जाकर वहां से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। अब दिल्ली में रहकर वह अपने अफगानी दोस्तों के जरिये नकली कागजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने में लगा था।