लखीमपुर खीरी में अधिवक्ता संघ मितौली का शपथ ग्रह

रिपोर्ट : सुनहरा 


 


 


 


नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ मितौली का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न। ब्लाक सभागार मितौली में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महामंत्री अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ के वालकेश्वर श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित इकाई को शपथ दिलाकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की तथा मितौली अधिवक्ता संघ की सराहना भी की। कार्यक्रम अजय कुमार शुक्ल एडवोकेट सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।


इस अवसर पर बोलते हुए अजय शुक्ल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को पांच लाख रुपये भुगतान की योजना की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़कर 70 वर्ष किये जाने तथा युवा अधिवक्ताओं को 5 हजार रुपये वार्षिक स्टाइपेंड का स्वागत करते हुए महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही आशा व्यक्त की पेन्सन तथा 70 वर्ष तक के दण्डनीय मामलों में पुलिस के गिफ्तारी अधिकार पर अंकुश तथा अग्रिम जमानत का प्राविधान लागू कर न्यायाधिकरण आदि में न्याययिक पदों पर अवकाश प्राप्त अधिकारियों की नियुक्ति को प्रतिबंधित करते हुए इन पदों पर अधिवक्ताओं की नियुक्ति सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कदम उठाएगी।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ रमेश चंद्र वर्मा, महामंत्री जिला अधिवक्ता संघ अश्वनी कुमार मिश्र, अध्यक्ष बार एसोसिएशन मोहम्मदी प्रदुम्न कुमार मिश्र, उप जिला अधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह, तहसीलदार मितौली उमाशंकर त्रिपाठी की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र ,उपाध्यक्ष वरिष्ठ धीरेंद्र सिंह, कनिष्ठ पुनेश राज, महामंत्री पंकज बाजपेई, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्र, ऑडीटर रविन्द्र पाल सिंह, संयुक्त मंत्री शोएब खां, नीतेश अग्निहोत्री, गोपाल गिरी, गवर्नर काउंसलिंग वरिष्ठ अनिल दीक्षित कनिष्ठ प्रभा कांत शुक्ल सहित समस्त निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन रामऔतार मिश्र द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में भाग ले रहे उपजिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंग ने सभी अधिवक्ताओं की प्रसंसा करते हुए कार्यकारणी को शुभकामनाएं दी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह तोमर, सतीश चंद्र मिश्र, वीरेन्द्र कुमार मिश्र, राजीव कुमार मिश्र, सहित जिला व तहसील के अधिवक्ता मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सरोज अवस्थी सहायक निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह, पाल प्रभात अवस्थी ने निर्वाचित कार्यकारिणी को माल्यार्पण कर प्रमाण पत्र दिए। कार्यक्रम में मितौली के वरिष्ठ पत्रकारों रमेश चन्द्र शुक्ल, ब्रजेश सिंह, सर्वेस कटियार, सुरेश कुमार शुक्ल, एस पी सिंह, शहनवाज नासिर व महबूब अली को भी सम्मानित किया गया।