पूर्ण राज्य के लिए निकला आप का मिनी प्रचार रथ

 


उत्तर-पश्चिमी लोकसभा प्रत्याशी गुगन सिंह ने दिखाई हरी झंडी


 


रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


वीडियो न्यूज़ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


 


आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य दर्जा दिलाने के लिए मिनी प्रचार रथ अभियान लांच किया। दिल्ली की उत्तर-पूर्वी, चांदनी चैक, नई दिल्ली व उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों से इस मुहिम की शुरुआत की गई। इस चुनावी रथ यात्रा को सभी लोक सभा प्रत्याशियों ने झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। पार्टी का दावा है कि बचे तीन लोक सभा क्षेत्रों में मुहिम जल्द ही लांच की जाएगी।
मिनी प्रचार रथ अभियान के तहत हर लोक सभा में 20-20 ई-रिक्शा उतारे गए हैं। यह सभी तरह से प्रचार सामग्री से लैस हैं। इनमें प्रोजेक्ट लगाए गए हैं, जिन पर अलग-अलग तरह के वीडियो, पूर्ण राज्य का पिछले दिनों तैयार किया गीत व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्लीवालों से की गई अपील गूंजेगी। जबकि मुख्यमंत्री के पत्र समेत दूसरे पंफलेट भी बांटे जाएंगे। इसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य देने की जरूरत के बारे में विस्तार से चर्चा होगी।
उत्तर-पश्चिमी लोकसभा प्रत्याशी गुगन सिंह ने इस अभियान को लांच करते हुए कहा कि विकास की बाधाओं को दूर करने के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना बेहद जरूरी है। पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर छात्रों के लिए नए कॉलेज बनेंगे, युवाओं को रोजगार मिलेगा, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होने कहा कि इस रथ यात्रा के माध्यम से जनता को जागरूक करने का काम किया जाएगा।