वाराणसी की लंका पुलिस ने 52 लाख के अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

 


 


 


 


वाराणसी की लंका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिरगोवर्धन स्थित एक मकान में डंप किया हुआ लगभग 52 लाख की शराब का जखीरा बरामद किया। लंका पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि एडीजी लॉ एण्ड आर्डर के द्वारा अवैध शराब के तस्करी व निर्माण के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अनिल कुमार के दिशानिर्देश में प्रभारी निरीक्षक लंका भारत भूषण तिवारी के कुशल नेतृत्व में उ.नि. प्रकाश सिंह, अमरेन्द्र पाण्डेय, घनश्याम शुक्ला, शैलेन्द्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम बनाई गई थी।
लंका पुलिस ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि आगामी लोकसभा चुनाव में शराब की तस्करी को सिरगोवर्धन स्थित एक मकान में 542 पेटी की शराब को डंप किया गया था। जिस पर टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुए तुरंत कार्यवाही की गई। लंका पुलिस द्वारा मकान पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 52 लाख के अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
लंका पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कमरे में रखी हुई 542 पेटियों में कुल 6504 बोतल मिली जो अरूणाचल प्रदेश के लिये वैघ थी, जिसे डंप करके बिहार में तस्करी हेतु ले जाने की योजना थी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि यह शराब की पेटिया हरियाणा से लाई गई थी। यह शराब चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई गई थी।
फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि जिला प्रशासन हर प्रकार के तस्करों की तलाश में हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।