आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट इस बार इंग्लैंड में 30 मई को शुरू होगा जिसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। सभी टीमें खिताब पाने की तैयारियों में जुट चुकी हैं। किस टीम का पलड़ा भारी है या नहीं, इस पर दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी राय रख रहें हैं। इसी बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान ने भी इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। पोंटिंग ने बताया कि आखिर में कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगीं।
पोंटिंग ने खेल बेवसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान सेमीफाइनल में पहुंचने वालीं टीमों के नाम बताए। उनसे पूछा गया कि कौन सी चार टीमें उनके अनुसार सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे। इसका जवाब देते हुए पोंटिंग ने बिना समय लिए कहा, इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड। बेशक, आप कभी नहीं जानते कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्या करने जा रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई पक्ष ने मैदान पर थोड़ी आक्रामकता खो दी है तो पोंटिंग ने कहा, जब आप अच्छा नहीं खेल रहे हो तो आक्रामक होना काफी मुश्किल है, और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुछ समय तक अच्छा नहीं खेला। ऑस्ट्रेलिया यूएई में पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में विश्व कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीधा आईपीएल में अपनी टीमों के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि विश्व कप के लिए ज्यादातर भारत-इंग्लैंड को खिताब का दावेदार माना जा रहा है।