सलमान खान ने रिलीज किया भारत का पहला मोशन पोस्टर

 


 



 


सलमान खान ने पहले अपनी आगामी फिल्म भारत के कई पोस्टर जारी किए थे। अब उन्होंने एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनके फिल्म में दिखाए गए जवान से लेकर बुजुर्ग तक के पांच विभिन्न रूप नजर आ रहे हैं। इस नए मोशन पोस्टर में भारत और उसके देश के साथ का सफर नजर आ रहा है। सलमान ने कैप्शन में लिखा है कि देखिए भारत का सफर इस ईद पर हैशटैग भारत दिस ईद।
इससे पहले भारत' का तीसरा पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान खान के किरदार के नए लुक के साथ ही कटरीना कैफ के किरदार का भी परिचय दिया गया था। दबंग खान ने बड़े ही खास अंदाज में अपनी लीडिंग लेडी का परिचय फैन्स के साथ करवाया। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'और फिर हमारी जिंदगी में आईं मैडम सर।' सलमान ने जो कैप्शन दिया उससे लग रहा है कि कटरीना उनकी सीनियर के रोल में दिखाई देंगी। वाइट शर्ट और ग्रीन पैंट पहनी कटरीना काफी स्मार्ट और कॉन्फिडेंस से भरी हुई लग रही हैं, जो उनके किरदार की हिंट देता भी दिखता है।
इससे पहले रिलीज किए गए दो पोस्टर्स में सलमान के बूढ़े और सर्कस में काम करने वाले व्यक्ति के लुक को दिखाया गया था। दूसरे पोस्टर में पहली बार लोगों को दिशा पाटनी के किरदार की झलक भी देखने को मिली थी। कहा जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा। ट्रेलर रिलीज से पहले डेली एक पोस्टर रिलीज किया जा रहा है। सलमान खान की पिछली फिल्म 'रेस 3' के साथ भी ऐसा किया गया था और ढेर सारे पोस्टर्स के जरिये रोजाना फिल्म एक कैरेक्टर से इंट्रोड्यूस करवाया जाता था।
आपको बता दें कि फिल्म भारत में छह दशकों तक फैले एक व्यक्ति का सफर दिखाया जाएगा। सलमान खान इसमें छह अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। इसमें सलमान का एक रोल 62 साल उम्र वाला भी है जिसमें वे दुबले लुक में नजर आएंगे। इससे पहले, निर्माताओं ने टीजर के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया था जिसमें फिल्म के पहलुओं की झलक से रूबरू करवाया गया था। भारत की कहानी 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान एक बेटे द्वारा अपने पिता को किए वादे पर आधारित है। फिल्म में सलमान और कटरीना के साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे अनुभवी कलाकार शामिल है।
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2019 की ईद पर रिलीज होगी। बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'भारत' का टीजर तो काफी पहले आ गया था, अब इसके ट्रेलर के आने की बारी है।