‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ट्रेलर ऑडियंस का मिल रहा मिक्स रिस्पॉन्स

 


 



वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


 


करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अन्नया पांडे लीड रोल में हैं। ट्रेलर को ऑडियंस का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही फिल्म के कुछ सीन्स के मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। फिल्म में ट्रायंग्ल देखने को भी मिलेगा।
करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत टाइगर से होती है जो इस फिल्म में भी खूब एक्शन करते नजर आएंगे। तारा सुतारिया की खूबसूरती देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे। वहीं चुलबुली सी दिखने वालीं अन्नया एक बोल्ड लड़की के किरदार में नजर आईं। अनन्या और तारा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि ट्रेलर में कुछ नया देखने को नहीं मिला। फिल्म की कहानी पहले पार्ट जैसी ही है, बस फर्क इतना है कि उस फिल्म में एक एक्ट्रेस 2 हीरो थे और इसमें 2 एक्ट्रेसेस और 1 एक्टर है। फिल्म में टाइगर का एक जबरदस्त डायलॉग है जिसमें वो कहते हैं, ‘दिन तेरा था, साल मेरा होगा’।
फिल्म पर बने मेंम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि यह पिछली फिल्मों की तरह करण जौहर की मसाला फिल्म है लेकिन इसमें आपको टाइगर श्रॉफ के स्टंट देखने को मिलेंगे।
फिल्म के पहले भाग- स्टूडेंट ऑफ द ईयर की तरह इसके सीक्वेल में भी लव ट्राएंगल होगा। पिछले बार जहां दो लड़कों को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है। वहीं, इस फिल्म में दो लड़कियों को एक ही लड़के से प्यार होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में गुल पनाग की एंट्री हो गई है। गुल पनाग सपोर्ट्स टीचर के रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में आलिया भट्ट की भी गेस्ट अपीयरेंस देंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के सेट पर टाइगर और तारा की नजदीकियां बढ़ रही है। इतना ही नहीं, बीते दिनों मनीष मल्होत्रा की पार्टी में भी टाइगर और तारा एक साथ हैंगआउट करते हुए नजर आए थे। टाइगर और तारा की इस ‘दोस्ती से बढ़कर रिलेशनशिप’ की वजह से दिशा पाटनी काफी गुस्से में हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अहम भूमिकाएं निभाई थी। पुनीत मल्होत्रा ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के निर्देशक है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स ने किया है। यह फिल्म 10 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है।