वोटर्स को जागरूक करने के लिए रोहिणी में नार्थ वेस्ट डीएम द्वारा मेराथन दौड़

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 


 


 


वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


 


हिंदुस्तान में लोकतंत्र का सबसे बडा महापर्व चल रहा है, और इस महापर्व पर न सिर्फ हमारा देश बल्कि पूरा विश्व अपनी नजर गड़ाए बैठा है। देश मे हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर इस बार सिर्फ राजनीतिक पार्टियां ही नही बल्कि प्रशासन भी काफी सक्रिय नजर आ रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक प्रशासन द्वारा रोहिणी में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए एक मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें जिले के डीएम और कई अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में आम लोग और स्कूली बच्चो ने भी हिस्सा लिया। इस मेराथन का स्लोगन था माय वोट माय राइट जिसका मकसद मतदाताओं में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के प्रति जागरूक करना था ताकि चुनावो में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ सके, और हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के प्रति अपनी भागीदारी दर्ज कराए।
सड़क पर हाथों में पोस्टर लिए जनसैलाब किसी राजनीतिक पार्टी की रैली नही लग रहा था। रविवार सुबह सुबह दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में उत्तर पश्चिम दिल्ली के कंझावला डीएम कार्यलय द्वारा आयोजित वोटर्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत मेराथन दौड़ का हिस्सा बनी। इतना ही नही इस वोटर्स जारूकता मेराथन में जिले के डीएम समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी भी दौड़ लगाए और आम जनता के साथ मिलकर लोगो से अपील की, कि वो इस बार आने वाली 12 मई को अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी जरूर दर्ज कराए। ताकि आप एक अच्छी सरकार चुन सकें।
रविवार सुबह 6 बजे शुरू हुई यह मैराथन दौड़ करीब 8 किलोमीटर तक चली और उसके बाद रोहिणी सेक्टर 24 में ही समाप्त हुई। इस मैराथन का स्लोगन था माय वोट माय राइट, यानी वोटिंग का अधिकार जोकी हर किसी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराता है। इस मेराथन का एकमात्र मकसद आम लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करना था, ताकि आने वाली 12 तारीख को होने वाले दिल्ली के लोकसभा चुनाव में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करें और अपने जिम्मेदारी और अपने अधिकार का इस्तेमाल करें। वहीं इस मैराथन में बड़ो के साथ साथ सैकड़ो स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हीं के माध्यम से यह जागरूकता अभियान चलाया गया। मैराथन में शामिल हर कोई गुड मॉर्निंग और माय वोट माय राइट कर नारे के साथ लोगों को जागरूक करता हुआ चल रहा था।
बरहाल जिस तरीके से चुनाव आयोग और सरकारी अधिकारी लोकसभा चुनाव को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं उसको देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार राजधानी दिल्ली के लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज के बढ़ने के पूरे आसार हैं और खासतौर पर उत्तर पश्चिमी दिल्ली में इस बार बम्पर वोटिंग हो सकती है क्योंकि यहां प्रशासन काफी समय पहले से ही लोगो के बीच मे पहुँचकर मतदान को लेकर कई अभियान चला रहा हैं। वहीं इसी तरह पूरी दिल्ली में ही इस तरह के वोटर्स जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। फिलहाल अब इन लोगों को अपनी मेहनत में कितनी सफलता मिलती है यह तो आने वाली 12 तारीख शाम 5रू00 बजे ही साफ हो पाएगा जब वोटों की आखिरी परसेंटेज सबके सामने होगी। साथ ही हमारी भी आप से अपील है कि सभी ज्यादा ज्यादा मतदान करें और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये।