रिपोर्ट: सुनहरा
लखीमपुर-खीरी में गुरूवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ओयल के मोतीपुर में निर्माणाधीन 200 बेडेड महिला एवं बाल चिकित्सालय का जायजा लिया और डीएम ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर राजमणि को कार्यो मेें तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ जल्दी सभी कार्यो को पूर्ण करने के लिए कहा और उन्होनें निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होनें इससे सम्बन्धित अब तक की प्रगति के बारे में बिन्दुवार, मदवार जानकारी हासिल की। इसके उपरांत कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ उत्तर प्रदेश निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा जिला मुख्यालय पर बनाये जा रहे आधुनिक चीरघर (08 बाॅडी) के निर्माणाधीन भवन का भी गहनता के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियंता नीरज खरे को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी। उन्होेने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज अग्रवाल, पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता योगेन्द्र सिंह मौजूद रहे।