रिपोर्ट: सुनहरा
पलियाकलां-खींरी नगर के भारतीय स्टेट बैंक में सोमवार से नही है कनेक्टिविटी। पिछले गुरुवार को मिलाकर पाँच दिन से बैंक में सर्वर नहीं हैं। एक तरफ जहां एटीएम बन्द है, वहीं दूसरी तरफ चिलचिलाती धूप से आये खाता धारक परेशान हो रहे हैं। बैंक की लचर व्यवस्था से लोगों में खासा रोष फैल रहा है।
तमाम खाताधारकों ने बैंक की अव्यवस्था से तंग होकर बैक से खाता बन्द करके अन्य बैन से लेनदेन शुरू करने की बात भी कही है।
अव्यवस्था का आलम यह है कि शाखा प्रबंधक भी इस समस्या को नजरन्दाज कर रहे हैं। और न कोई ध्यान दे रहे हैं। शादी विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्यों की लगन के चलते भी बैके में जरूरतमंद सैकड़ों खाता धारकों की भीड़ प्रतिदिन बैके में लग रही है। पूरे दिन बैंक में रहकर वह सर्वर ठीक होने का इंतजार करते हैं। और शाम को निराश होकर घर चले जाते हैं।बैंक अधिकारियों की उदासीनता से लोगों में खासा रोष व्याप्त है।