रिपोर्ट : अजीत कुमार
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
राजधानी दिल्ली में रविवार को लोकसभा की 7 सीटों पर छठे चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। तो वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही दिल्ली पुलिस भी इस चुनाव को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। दिल्ली पुलिस ने भी इस चुनाव को लेकर अपनी खास तैयारियां पूरी कर ली है।
राजधानी दिल्ली में रविवार 12 मई को छठे चरण के तहत दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर मतदान होने है। इस चुनाव को लेकर जहां एक ओर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है, तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास जोर दिया है। चुनाव के दौरान माहौल में कोई गडबडी ना हो इस पर खास ध्यान दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली में ड्राई डे की भी घोषणा की गई है, यानि की दिल्ली चुनाव के दिन किसी भी जगह मसलन होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, बार सरीखे जगहों पर शराब पर पाबंदी लगाई गई है।
कुल मिलाकर 12 मई को राजधानी दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। और दिल्ली पुलिस चुनाव को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके अलावा चुनावी माहौल में कोई गडबडी ना हो सके इस पर दिल्ली पुलिस द्वारा खास ध्यान दिया गया है।