रिपोर्ट : अनुज झा
मशहूर समाजसेवी राजेश नामा बंसीवाला ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। राजेश नामा बन्सीवाला मूलरूप से रोहिणी विधानसभा के रहने वाले हैं। राजेशनामा बन्सीवाला मुख्य रूप से व्यापारी हैं और कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में लगातार काम करते आये हैं। बन्सीवाला ने इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दो वर्ष पहले हुए निगम चुनाव में हाथ अजमाया था, जहाँ उन्हें भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रीति अग्रवाल से हार का सामना करना पड़ा था। उस समय भी वार्ड स्तर के चुनाव में उन्हें बेहद कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बावजूद सामाजिक कार्यों के माध्यम से वो जनता के बीच लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं।
इस अवसर पर राजेशनामा ने संबोधित करते हुए कहा कि “अब मैं आम आदमी पार्टी से अधिकारिक रूप से जुड़ गया हूँ जिसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, मेरे बड़े भाई समान एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ। मैं आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित होकर इस पार्टी का हिस्सा बना हूँ। मैं समाजसेवी था और हमेशा यही रहूँगा, मैं केवल राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए शामिल नही हुआ हूँ लेकिन समाज सेवा में यदि राजनीति का सहयोग हो तो उसे और बेहतर किया जा सकता है। मुझे इस बात का अफ़सोस है कि मैं इस पार्टी में इतनी देर से शामिल हुआ अन्यथा मैं इस पार्टी के माध्यम से जनता के लिए सेवाएं दे रहा होता।
बंसीवाला ने आगे बताया कि “रोहिणी विधानसभा की जनता अब अपना प्रनिधित्व किसी भी हालत में बदलना चाहती है। रोहिणी में विधायक और चारों वार्डों में निगम पार्षद भाजपा के हैं उसके बावजूद न तो यहाँ विकास कार्य हो रहा है और जब सीलिंग हुई तो कोई भी जनता के लिए सामने नही आया। यहाँ के पार्कों में न साफ़-सफाई दिखती है और न ही मूलभूत सुविधाएं भी। ओपन जिम लगवाए तो उनकी कोई देखरेख नही है, टूटे पड़े हैं। अधिकतर पार्कों में लाइट की उचित सुविधा नही है और सड़कों की सफाई तो जैसे महीनों बीत गए। ऐसी सैकड़ों कमियां है जिन्हें दूर करने की जरूरत है लेकिन भाजपा के नेता सिर्फ झूठ बोलकर राजनीति करते हैं।