उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत कौशल विकास सिलाई कारखाना का उद्दघाटन किया गया

रिपोर्ट: सुनहरा


 


 


 


पलियाकलां-खीरी नगर में कौशल विकास के सिलाई कारखाना का पलिया नगर के व्यापारी नेता समाजसेवी रवि गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत सिलाई कारखाना स्थापित किया गया है। जिसका व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने फीता काट उद्घाटन किया।
नगर पालिका रोड पर मां देवी शगुन पैलेस के पास उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का कारखाना खोला गया है। जिसमें सभी प्रकार की यूनिफार्म,शर्ट, पैंट कीसिलाई सिखाई जाएगी। इस कारखाने के अंर्तगत सभी स्कूल की यूनिफार्म, कारपोरेट सेक्टर की यूनिफार्म, इंडस्ट्रियल यूनिफार्म काकार्य किया जाएगा। साथ ही मैंन्स पैंट, शर्ट का कार्य भी होगा।
इसमें सामाजिक तौर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। सभी प्रकार के कारीगरों की उनके रोजगार दिया जाएगा। कारखाने का उद्घाटन व्यापारी नेतारवि गुप्ता ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर दिलीप राना, आकाश गुप्ता, प्रमुख ज्योतिषाचार्य पंडित महेश प्रसाद सहित तमाम संस्था के पदाधिकारी य मौजूद रहे।