दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के फैंस का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, क्योंकि 'सरदार जी' 'जट्ट जूलियट' जैसी हिट फिल्म देने वाले दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोडी एक बार फिर से पर्दे दस्तक रही है। दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'शडा' के जरिए फिर से अपने फैंस का मनोरंजन करने आ रहे हैं।
'सरदार जी' 'जट्ट जूलियट' जैसी हिट फिल्म देने वाले पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और खूबसूरत अभिनेत्री नीरू बाजवा की जोडी एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। जी हां यहां हम बात कर रहे हैं दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की लीड भूमिकाओं से सजी बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पंजाबी फिल्म 'शडा' की, जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है, और 21 जून को बडे पर्दे पर यह फिल्म रिलीज होने जा रही है।


 


'दबंग 3' में सलमान खान के पिता बनेंगे ये सुपरस्टार


 



यह फिल्म एक युवक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता के दबाव के बीच अपनी शादी के लिए एक आदर्श लडकी की तलाश करता है। इस फिल्म में दिलजीत शादी के फोटोग्राफर की भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर नीरू एक वेडिंग प्लानर की भूमिका निभा रही हैं। इस जबरदस्त रोमेंटिक फिल्म में काॅमेडी का तडका भी देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि बॉक्स आफिस की सुपरहिट फिल्म 'किस्मत' के निर्देशक और सुपरहिट फिल्म 'निक्का जैलदार' के लेखक जगदीप सिद्धू ने ही 'शडा' को लिखा और निर्देशित किया है। वहीं दूसरी ओर ए एंड ए एडवाइजर्स के अतुल भल्ला और अमित भल्ला ने फिल्म का निर्माण किया है, जिन्होंने इससे पहले सुपरहिट फिल्में 'कैरी ऑन जट्टा-2' और 'बधाइयां जी बधाइयां' जैसी फिल्में दे चुके हैं और ब्रेट फिल्म्स से अनुराग सिंह, अमन गिल और पवन गिल भी उनके साथ हैं।
गौरतलब है, कि यह हिट जोडी इससे पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है। और 21 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म शडी इनकी छठी फिल्म है। अब देखना यह होगा कि पहले भी सुपरहिट फिल्में दे चुकी यह जोडी इस फिल्म के माध्यम से क्या वहीं कमाल दिखा पाते हैं, या नहीं। वहीं दूसरी ओर इनके फैंस भी अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह हिट एंड हॉट जोड़ी 'शडा' में क्या नया पेश करने वाली है।


 


 


 


दिशा पटानी की ये तस्वीरें होश उड़ा देंगी