महज कुछ घंटो में दिल्ली पुलिस ने अपहरण की गुत्थी को सुलझाया

रिपोर्ट : अजीत कुमार 


 



 



दिल्ली के रोहिणी जिले के विजय विहार थाना पुलिस ने महज 9 साल की एक बच्ची के अपहरण के मामले को महज 24 घंटे से भी समय मे सुलझाते हुए आरोपी युवक को गिफ्तार कर लिया है और बच्ची को भी सकुशल उसके घर वालो को सौंप दिया है। बरहाल आरोपी अब बड़े घर पहुँच चुका है। लेकिन अपहरण की इस सनसनीखेज वारदात के पीछे की कहानी जितनी हैरान करने वाली है उतनी ही अनोखी भी है।

इश्क में नाकाम होने या किसी को पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने की कहानियाँ किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन दिल्ली के विजय विहार में रहने वाला कमलेश अपने से उम्र में बड़ी और 4 बच्चो की माँ से दिल लगा बैठा। थोड़े दिन तो उसके इश्क की ये कहानी ठीक चली, पर कुछ ही महीनों बाद कमलेश उस महिला पर शादी करने का दवाब बनाने लगा, पर शायद उसकी प्रेमिका को उसके साथ शादी नही करनी थी। बस फिर क्या था उस महिला पर शादी का दवाब बनाने के लिए 28 साल के कमलेश ने महिला की महज 9 साल की बेटी का ही अपहरण कर लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 2 तारीख शाम को पुलिस को एक बच्ची के घर के पास से गयाब होने की सूचना मिली। पीड़ित बच्ची अपनी माँ और भाई बहनों के साथ रहती है लेकिन उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है, जिसके चलते एक चीज़ तो साफ थी कि बच्ची का किडनेप पैसे के लिए तो नही किया गया। लेकिन हो सकता है उसके साथ कोई अनहोनी न हो गयी हो जिसके पुलिस की कई टीमो ने आसपास के खाली पड़े, प्लॉट, स्कूल, आदि को देखा और साथ ही करीब 100 से ज्यादा CCTV कैमरे की फुटेज को भी खंगाला गया जिसमें से एक फुटेज में बच्ची एक बाइक सवार युवक से बात करती दिखाई दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आगे जांच की आरोपी युवक की पहचान की गई।

आरोपी कमलेश जोकि पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है। कुछ महीनों पहले महिला के घर कुछ काम करने आया जहां से उसकी जान पहचान पीड़ित बच्ची की माँ से हो गयी और उसकी ये पहचान इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि कमलेश को महिला से इश्क हो गया और वो महिला पर शादी का दवाब बनाने लगा लेकिन 4 बच्चो की माँ बनी उसकी प्रेमिका उसे टालती रही, और इसलिए आरोपी ने महिला की बेटी के अपहरण कर लिया ताकि वो उससे शादी के लिए राजी हो जाये। पुलिस के अनुसार बच्ची अपने घर के पास की एक दुकान से कुछ सामने लेने गयी थी जहां से वो काफी देर तक वापस नही आई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बच्ची को अपने साथ ट्रेन से अपने गांव UP के महोवा डिस्ट्रिक ले गया है, जिसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस ने वहां की पुलिस संपर्क किया और GRP पुलिस ने आरोपी युवक को UP के महोवा रेलवे स्टेशन से बच्ची के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिज़ ने बताया कि पीड़ित बच्ची बिल्कुल ठीक है।

बहरहाल इश्क में नाकाम हुए आरोपी आशिक कमलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। लेकिन जिस तरह से पुलिस ने महज कुछ घण्टो में अपहरण की इस वारदात का खुलासा कर किडनेप हुई बच्ची को सही सलामत उसके घर वालो को सौंप दिया है वो सच मे काबिले तारीफ है। लेकिन इस वारदात ने साफ कर दिया है कि अवैध रिश्ते न सिर्फ उसे बनाने वाले के लिए बल्कि उसके परिवार के लिए भी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।