आपका विधायक आपके द्धार के अंतर्गत विधायक शिवचरण गोयल ने सुनी सरस्वती गार्डन की समस्या

 



 


 


आपका विधायक आपके द्धार कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार  10 जुलाई को मोती नगर विधानसभा के अंतर्गत डी- ब्लॉक सरस्वती गार्डन में विधायक शिव चरण गोयल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत विधायक शिव चरण गोयल द्धारा स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना व कार्यक्रम में आये संभंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय जनता की जो समस्या हैं उनको तुरंत हल किया जाए। सरस्वती गार्डन की जनता ने विधायक शिव चरण गोयल को धन्यवाद दिया व आभार प्रकट किया। उनके द्धारा कार्य की प्रसंशा व सहराना की। विधायक शिव चरण गोयल ने वहां की स्थानीय जनता को आश्वाशन दिया कि उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे और उनके हर अच्छे कार्य में साथ देंगे।


इस कार्यक्रम में विधायक शिव चरण गोयल के साथ मोती नगर की जनता और विभाग के अधिकारियों के साथ आम आदमी पार्टी के, अमरजीत सोढ़ी, हरभजन सिंह, राहुल शास्त्री, अनिल चौधरी, दीपक मेहरा, विनोद सोनी एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।