आयरन गेम के प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों का हुआ सम्मान 

 


 



 


विगत दिनो रानी दुर्गावती संग्रहालय नेपियर टाउन में डॉक्टर हीरालाल राय कला वासियों में पूर्व महापौर डॉक्टर विश्वनाथ दुबे की जयंती के अवसर पर आयरन गेम के पूर्व खिलाड़ियों व जबलपुर जिले के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षको का सम्मान समारोह में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर स्वाति गोडबोले रही। अध्यक्षता सुमित कालिया ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में सतीश तिवारी डीके पाठक, शरद अग्निहोत्री, सतीश यादव, डब्लू लाल व जगदीश रजक उपस्थित रहे।


अतिथियों का स्वागत संस्थापक डॉ. प्रशांत मिश्रा, सचिन यादव, शकील अनवर, प्रकाश यादव, अमित सोनकर व सत्य प्रकाश ठाकुर द्वारा किया गया। संचालन राजेश पाठक, प्रवीण द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, लक्ष्मी वेन, शिव यादव, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, जी. पी. ठाकुर वैद्य उपस्थित रहे।