फिल्म खानदानी शफाखाना को लेकर दिल्ली पहुॅचे फिल्म की स्टारकास्ट सोनाक्षी, बादशाह और वरूण

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह और वरूण शर्मा स्टारर फिल्म खानदानी शफाखाना सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म के माध्यम से पंजाबी सिंगर-रेपर बादशाह बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन को लेकर फिल्म की स्टारकास्ट राजधानी दिल्ली पहुॅची, और ना सिर्फ फिल्म से संबंधित रोचक जानकारियां सांझा की बल्कि फिल्म के विषय को लेकर अपनी बेबाक राय भी राखी।
अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अपने सुरों से लागों को झूमने पर मजबूर करने वाले पंजाबी सिंगर-रेपर बादशाह एक बार फिर से लोगों को अपना जलवा दिखाने को तैयार है। जी हां एक ओर जहां सोनाक्षी सिन्हा लीग से हटकर काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर पंजाबी सिंगर-रेपर बादशाह बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। हम यहां बात कर रहे हैं, सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह और वरूण शर्मा की आने वाली फिल्म खानदानी शफखाना के बारे में।
फिल्म खानदानी शफाखाना के प्रमोशन को लेकर फिल्म की स्टारकास्ट राजधानी दिल्ली पहुॅची, जहां उन्होने फिल्म से संबंधित कई जानकारियां सांझा किए। सोनाक्षी ने फिल्म में आने वाली चुनौतियों पर अपने अनुभव बताए। इस दौरान जहां एक ओर सोनाक्षी सिन्हा ने लीग से हटकर इस फिल्म को लेकर अपने अनुभव सांझा किए, तो वहीं दूसरी ओर सोनाक्षी ने सेक्स ऐजुकेशन को लेकर भी अपनी बेबाक राय रखी।
दूसरी ओर वरूण शर्मा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए सेक्स ऐजुकेशन पर जोर दिया। और इस विषय पर बात करते हुए वरूण ने बताया कि आज के बदलते समय में आखिर क्यों इस विषय पर खुलकर बात करना जरूरी है। इस फिल्म के जरिए बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे बादशाह ने भी अपने अनुभव सामने रखे।
आपको बता दें कि फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे मजबूरन अपने मामा का सेक्स क्लीनिक चलाना पड़ता है। इस दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि पंजाबी सिंगर-रैपर बादशाह फिल्म में भी वह मशहूर सिंगर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा, नादिरा बब्बर और प्रियांश जोरा भी अहम किरदारों में हैं।
बहरहाल यह फिल्म दर्शकों के बीच कितना कमाल दिखा पाएगी, यह तो 2 अगस्त के बाद ही पता चल पाएगा। साथ ही अपनी अदाकारी का जलवा कायम रखने में सोनाक्षी सिन्हा कितना कामयाब होती है, और बतौर सिंगर-रेपर लोगों को अपनी आवाज से झूमने पर मजबूर कर देने वाले बादशाह अभिनय में कितना कमाल दिखा पाते है। इन सबके जवाब भी 2 अगस्त के बाद फिल्म की रिलीजिंग पर ही पता चल पाएगा।