स्वास्थ्य की ओर एक और कदम मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्री आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में सोमवार को 271 कमरों की नई सौगात। नई बिल्डिंग का भूमि पूजन आम आदमी पार्टी के विधायक शिव चरण गोयल द्वारा किया गया। विधायक शिव चरण गोयल ने बताया कि आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में प्रत्येक दिन करीबन 4500 मरीज़ रोजाना OPD में आते है। इस हॉस्पिटल में दवाइयों से लेकर हर तरह की देख - भाल सभी मरीजों को मिलती है जिससे की दिल्ली से लगे राज्य हरियाणा, UP से भी लोग यहां पर इलाज के लिए आते है।
शिव चरण गोयल ने बताया यह 271 कमरे बनने के बाद इस क्षेत्र की जनता को व जो बाहर से आ रहे मरीज़ को इसका पूर्ण लाभ मिल सकेगा जिससे की अब किसी भी मरीज़ को दूसरे अस्पतालों में जाना नहीं पड़ेगा। इस उद्घाटन समारोह में MS डॉ. भास्कर, डॉ बी.बी. प्रशाद, डॉ सचिन गोयल, डॉ रीतू रंजन व मोती नगर विधानसभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सोढ़ी व आम -आदमी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वहां पर उपस्थित क्षेत्र की जनता ने दिल्ली सरकार अरविन्द केजरीवाल जी के इस कार्य की प्रशंसा की।