रिपोर्ट: अजीत कुमार
बाॅलीवुड में बतौर अभिनेता अपना लोहा मनवा चुके संजय दत्त अब निर्माता बन गए है। और बतौर निर्माता संजय दत्त राजनीतिक ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर गुरूवार को राजधानी दिल्ली में फिल्म की स्टारकास्ट की मौजूदगी में लाॅच किया गया।
अभिनेता संजय दत्त एक ऐसा नाम जिसने बाॅलीवुड में ना सिर्फ अपना नाम बनाया बल्कि अपने अभिनय के दम पर लोगों को अपना मुरीद भी बनाया। बतौर अभिनेता संजय दत्त ने बाॅलीवुड में कई सफल फिल्में दी है। किंतु अब संजय दत्त अब अभिनेता के साथ साथ निर्माता भी बनने जा रहे है। जी हाॅ हम यहां बात करने जा रहे है संजय दत्त की आने वाली फिल्म प्रस्थानम की। इस फिल्म के जरिए संजय दत्त फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं।
राजनीतिक ड्रामा फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक परिवार और उसके रिश्तों के बारे में बताती है। फिल्म का का ट्रेलर बीते दिनों राजधानी दिल्ली में किया गया। इस मौके पर फिल्म की सभी स्टारकासट संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल, सत्यजीत दुबे, और अमायरा दस्तूर मौजूद रहे। साथ ही में फिल्म के निर्देशक देवा कट्टा भी मौजूद थे।
ट्रेलर लांच के दौरान बात करते हुए संजय दत्त ने सेट पर अपने अनुभव सांझा किए। संजय दत्त ने बताया की शूटिंग के दौरान वह हमेशा सेट पर समय पर रहते थे। वहीं चंकी पांडे ने फिल्म में अपने लुक और किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, मैं फिल्म में सूट पहनने वाला एकमात्र व्यक्ति हूं। मैंने प्रशनम के लिए अपने लुक को छिपाने के लिए चश्मा भी पहना था। यह किरदार बहुत पतला है और इसका अगला कदम बहुत ही अप्रत्याशित है।
कुल मिलाकर यह फिल्म दर्शकों के बीच क्या कमाल कर पाएगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन फिल्हाल फिल्म का ट्रेलर लांच कर दिया गया है, जिसे दर्शक भी बेहद पसंद कर रहे हैं।