आगामी फिल्म पल पल दिल के पास से पदार्पण कर रहे सनी देओल के बेटे करन देओल

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


बॉलीवुड सिने जगत में पिछले कुछ समय से लगातार नई प्रतिभाओं का दौर चल पडा है। और ये नई प्रतिभाए दर्शकों को अपनी ओर खीचने में भी कामयाब रही है। इसी फहरिस्त में बॉलीवुड एक ओर नई प्रतिभा को सामने ला रहा है। हम यहां बात कर रहे हैं, आगामी फिल्म पल पल दिल के पास से पदार्पण कर रहे सनी देओल के बेटे करन देओल की।

अगर आप रोमेंटिक फिल्मों को देखना पसंद करते हैं, तो ये शुक्रवार का दिन आपके लिए है। जी हां इस फिल्मी फ्राइडे में आगामी शुक्रवार यानि की 20 सितंबर को रोमेंटिक फिल्म "पल पल दिल के पास" रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले और कई सुपरहिट फिल्में अपने नाम कर चुके अभिनेता सनी देओल के बेटे करन देओल बॉलीवुड में अपना पदार्पण कर रहे हैं।

 सनी साउण प्राइवेट लिमिटेड और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म "पल पल दिल के पास" का निर्देशन सनी देओल ने किया है। फिल्म में करन देओल के अपोजिट सहर बाम्बा मुख्य किरदार निभा रही हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए दोनो ही मुख्य कलाकार अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

 फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आते ही फिल्म का प्रमोशन भी तेजी से होने लगा है। और इसी फहरिस्त में सनी देओल के साथ फिल्म की स्टारकास्ट राजधानी दिल्ली पहुँची जहां उन्होने फिल्म की कहानी से जुड़ी रोचक जानकारी और अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान दोनो ही कलाकारों ने बताया कि किस तरह से उन्होने शूटिंग के समय सनी देओल से अभिनय की बारीकियाँ सीखी। तो वहीं दूसरी ओर सनी देओल ने भी निर्देशक के तौर अपने अनुभव सांझा किए।

 इसमें कोई दोराय नहीं कि सनी देओल ने बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान बनाई है अब उनके बेटे यानि करन देओल का आगाज है। बहरहाल सनी देओल के बाद अब उनके बेटे करन देओल बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं। लिहाज़ा अब देखना यह होगा कि सनी देओल की तरह करन देओल बॉलीवुड में धमाल मचाने में कितना कामयाब हो पाते हैं।