रिपोर्ट : अजीत कुमार
दिल्ली के इदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर दिल्ली पुलिस द्वारा सार्वजनिक सुविधा (केआईओएसको) और इंटरएक्टिव पैनल की शुरूआत की गई। इस सुविधा की शुरूआत दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने किया। इस मौके पर दिल्ली के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि इदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरूआत की गई सुविधा का सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा। यह सहायता के लिए चैबीसों घंटे समर्पित पुलिस सुविधा अधिकारियों द्वारा भी संचालित की जाती है। यह सुविधा एक बड़ी सफलता साबित हुई है। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस द्वारा आम जनता को जागरूक करने के मकसद से एक नाट्य मंचन का भी आयोजन किया गया ताकि लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाई जा सके ताकि दिल्ली में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
टर्मिनल-3 पर यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 में दिल्ली पुलिस द्वारा इस सार्वजनिक सुविधा और इंटरएक्टिव पैनल का गठन किया गया है। टर्मिनल-2 ने 2017 में अपना परिचालन शुरू किया और इसमें किसी भी विश्वस्तरीय टर्मिनल के समान सुविधाएं हैं। इस मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने इस सराहनीय कार्य के लिए डीसीपी संजय भाटिया की सराहना की। तो वहीं दूसरी ओर उन्होने दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा दी जा रही उनकी सेवाओं की भी जमकर तारीफ की।