केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने बुधवार को इमरजेंसी हेल्पलाईन 112 की शुरूआत की

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली पुलिस ने अपनी नई इमरजेंसी हेल्पलाईन 112 की शुरुआत की है। इसके साथ ही दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन की शुरुआत की है। बुधवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की।


राजधानी दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम के ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी की दिल्ली पुलिस ने एक नई सेवा की शुरुआत की है। दिल्ली पुलिस ने अपनी इस नई शुरुआत के तहत प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन की शुरुआत की है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने नई हेल्पलाईन इमरजेंसी रिसपोंस सपोर्ट सिस्टम 112 भी जारी की है। इस नई प्रणाली में, कॉल एक साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ मोबाइल ऐप के माध्यम से कम से कम पास के 5 व्यक्तियों को पास करता है। जो जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए स्वयंसेवक हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक की उपस्थिति में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।


इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक कहा कि प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन की शुरुआत खासतौर पर स्ट्रीट क्राइम के लिए किया गया है। जो ना सिर्फ स्ट्रीट क्राइम पर नजर बनाए रखेगा बल्कि उसे रोकने के लिए भी काम करेगा। यह लंबे समय में एक बड़ा कदम साबित होगा। इसके अलावा उन्होने कहा कि सड़क अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 'सेफ सिटी प्रोजेक्ट' के तहत प्रखर स्ट्रीट क्राइम कंट्रोल गश्त की परिकल्पना की गई थी। प्रखर वैन पीसीआर से अलग हैं क्योंकि ये वैन अधिक मारक क्षमता रखती हैं और आधुनिक तकनीक से लैस हैं। दूसरी ओर गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी बताया कि यह एक टेल फ्री नंबर है, और इसके बाद धीरे धीरे सभी इमरजेंसी नंबर को इस नई इमरजेंसी में कनवर्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने सड़क अपराध पर अंकुश लगाने में दिल्ली पुलिस के प्रयासों की भी सराहना की और उम्मीद की कि ये पहल नागरिकों के लिए शहर को सुरक्षित बनाएगी। प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि इस वाहन के जरिए दिल्ली पुलिस दिल्ली के लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने में कामयाब होगी।


आपको बता दें कि ये नई इमरजेंसी हेल्पलाईन नंबर 112 इमरजेंसी रिसपोंस सपोर्ट सिस्टम है, जो क्वीक सर्विस देने का काम करेगी।ERSS-112 आपातकालीन सेवाओं यानी पुलिस, फायर एंड एम्बुलेंस के लिए एक सिंगल इमरजेंसी नंबर है। अब दिल्ली के नागरिक एक ही नंबर यानी। 112 'डायल करके इन तीनों आपातकालीन सेवाओं की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस हेल्पलाईन नंबर 112 के बाद अब आपको अन्य दूसरे हेल्पलाईन नंबर याद रखने की जरूरत नहीं पडेगी। साथ ही कुछ समय बाद धीरे धीरे दूसरे हेल्पलाईन नंबर को भी इसी पर कनवर्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन स्ट्रीट क्राइम के रोकने के मकसद के साथ दिल्ली की सड़को पर घूमेगी। हालांकि अभी दिल्ली के सभी जिलों में एक एक प्रखर वाहन की सुविधा दी गई है, लेकिन जल्द ही इन वाहनो की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।