रिपोर्ट : अजीत कुमार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बडी कामयाबी। स्पेशल सेल की टीम ने हथियारों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार। साथ ही इन अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में हथियारों की भी बरामदगी की गई है। घी के डब्बे में हथियार छिपा कर लाते थे बदमाश। दिल्ली में सप्लाई के मकसद से आई थी हथियार की ये बडी खेप।
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ समय से हथियारों की तस्करी में दिन प्रतिदिन इजाफा हुआ है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस भी लगातार चिंतित रही है, और साथ ही हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक विशेष अभियान भी छेड़ रखा है। इसी के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सफलता मे अंतर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर बदमाश हाथ लगे है। साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। इन दोनों हथियार तस्करो को दिल्ली के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर हथियार की बड़ी खेप के साथ दिल्ली में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने दिल्ली के गाजीपुर से इन तस्करो को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि ये दोनों ही बदमाश बडे ही शातिर किस्म के लोग थे। इन बदमाशों ने बुलेरो गाडी मे घी के डब्बे में हथियार छिपा रखा था ताकि किसी को शक ना हो सके। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि एक बदमाश मध्य प्रदेश जबकि दूसरा यूपी का रहने वाला है। साथ दोनों आपस में रिश्तेदार भी है। और यह दोनों ही दिल्ली में हथियार की तस्करी के मकसद से आए थे। ये दोनों ही पिछले काफी समय में हथियारों की तस्करी में सक्रिय थे।
बहरहाल इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को भी हथियारों की तस्करी में बडी सफलता हाथ लगी थी, जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने भी एक बड़ी सफलता हाथ लगी।