रिपोर्ट : अजीत कुमार
राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में प्याज लोगों को रुला रहा है तो वही टमाटर लोगों के होश उड़ा रहा है जो टमाटर कुछ दिनों पहले 30 से 40 बिक रहा था अब जो अब 50 से 55 हो गया है और टमाटर लोगों के घर तो पहुंचते-पहुंचते 80 का हो चुका है। वहीं प्याज की कीमत अभी लगातार आसमान छू रही हैं। प्याज मंडी के अंदर 30से 40 रुपये तक पहुच गया है। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है।
देश में प्याज के रेट आसमान पर है। पुराना स्टोक खत्म हुआ और नइ फसल पूरी तरह आई नहीं। प्याज आजादपुर मंडी में थोक भाव में 30 से 40 रूपये किलो बिक रहा है, तो आम खुदरा बाजार में ये रेट 50 रूपये किलो तक पहुंच गया है। प्याज की आवक में भी भारी कमी आई है। और कई जगाहों मैं भारी बारिश होने के कारण प्याज की नई फसल बर्बाद हो गई है यही वजह है कि बताया जा रहा है प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात ये है कि लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया जब हमने एक घर में टमाटर और प्याज के दाम पूछे तो महिलाओं का कहना था कि प्याज के दाम सुनकर उन्होने प्याज खरीदना छोड़ दिया और टमाटर भी थोड़ा ही खरीद कर काम चला रहे हैं।
जहां एक और प्याज लोगों को रुला रहा है तो वही टमाटर के दाम लोगों के होश उड़ा रहे टमाटर तो प्याज से भी आगे निकल चुका है और मंडी में टमाटर 50 से 55 किलो मिल रहा है। यही टमाटर लोगों को छोड़ें पहुंचते-पहुंचते 70 से 80 तक हो जाता है। जानकारों की माने तो टमाटर की फसल पीछे से ही कमा रही है और बारिश के कारण टमाटर की फसलें भी काफी खराब हुई जिसकी वजह से दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आने वाले कुछ दिनों में टमाटर और प्याज के दामों में गिरावट की भी कोई संभावना नहीं जताई जा रही है। प्याज और टमाटर के बढ़ते हुए दाम पर महिलाएं खास तौर पर परेशान है। अब महिलाएं सरकार से मांग कर रहे हैं कि सब्जियों में टमाटर और प्याज के बढ़े हुए दाम जल्द से जल्द कम करने चाहिए।
कुछ साल पहले एक राजनीतिक पार्टी के लिए प्याज़ के बढ़े दाम उसकी बदलाव का कारण बन चुका है। अब फिर राजधानी दिल्ली में चुनाव नजदीक है ऐसे में टमाटर-प्याज के बढ़े हुए दाम को लेकर राजनीतिक पार्टियों में भी हलचल मची हुई है। शायद यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने सस्ती प्याज देने के दावे किए लेकिन आम जनता तक महंगाई का असर इस कदर है कि प्याज और टमाटर लोगों की रसोई से तो दूर हो चुका है कहीं ऐसा ना हो इस सप्ताह में काबिल दिल्ली सरकार से दिल्ली की जनता दूर हो जाए।