दिल्ली में फाइनेन्सर और उसके साथी के हत्या की गुत्थी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझाई

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना इलाके में विगत दिनों फाइनेन्सर अमित व उसके साथी निखिल के डबल मर्डर की गुत्थी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या की इस गुथ्ती को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी नवीन व रजनीश उर्फ बंटू को क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने पटना से गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रजनीश उर्फ बंटू पहले भी हत्या व अन्य मुकद्दमों में गिरफ्तार हो चुका है। दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रजनीश उर्फ बंटू ने बिहार में अपराधियों से संपर्क बना लिया था। इसके अलावा पिस्तौल व कई दर्जन गोलियां खरीदकर वह बिहार और दिल्ली में लूट, हत्या, अपहरण व करोड़ो की फिरौती लेने की साजिश बना रहा था।
गौरतलब है, कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना इलाके में विगत दिनों फाइनेंसर अमित हुड्डा और उसके सहयोगी निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 14 अक्टूबर को अचानक दोनो गायब हो गए थे जिसके बाद 15 अक्टूबर को शाहबाद डेरी थाने में अमित हुड्डा के परिजनों की शिकायत पर किडनेपिंग 365 का मामला दर्ज कर लिया था। जबकि रोहिणी जिले की मुनक नहर से 17 अक्टूबर को दोनो की डेडबॉडी रोहिणी पुलिस को मिली थी।