दिल्ली पुलिस द्वारा एक शाम, शहादत को सलाम संगीतमयी कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में “एक शाम, शहादत को सलाम' नाम से एक संगीतमयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह को दिल्ली पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में दिल्ली पुलिस के शहीद जवानों की याद में किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली पुलिस के शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक थे। कार्यक्रम में कई मधुर प्रस्तुतियां पेश की गई। इस मौके पर प्रसि गायक शंकर साहनी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा प्रांगण मंत्रमुग्ध हो गया। दूसरी ओर इस दौरान शहीदों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
कार्यक्रम में एक जादुई शो को भी प्रस्तुत किया गया। तुषार कुमार ने एक जादुई शो के माध्यम से जादुई श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। थिएटर ग्रुप मास्क प्रोडक्शन ने भी एक छोटे नाटक 'लेस्ट वी फॉरगेट' के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की, जो पुलिस कर्तव्यों की भीषण प्रकृति को दर्शाता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। साथ ही पुलिस परिवार से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस अवसर बोलते हुए पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि हर दिन पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए बलिदान करते हैं। लेकिन कभी-कभी वे कर्तव्य की पंक्ति में परम बलिदान करते हैं। हर दिन हम अपराध से लड़ते हैं। आज हम अपने आंसुओं से लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहूति देने वालों की शहादत हमारी स्मृति में हमेशा के लिए रहेगी और हमें प्रेरित करेगी।