नवरात्रि में दिख रहा दिल्ली के किराड़ी में मिथिला की संस्कृति का नजारा

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


देशभर में शारदीय नवरात्रि की धूम देखते ही बन रहा है। देश के अलग अलग हिस्सो मे अलग अलग दृश्य अपनी खास जगह बना रहे हैं। इसी फेहरिस्त में दिल्ली के किराड़ी इलाके में मिथिला की संस्कृति में शारदीय नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है, जो खास चर्चा का विषय बन रहा है।
कहते हैं, कि शारदीय नवरात्रि का अपना विश्ेष महत्व है। शायद इसी का परिणाम है, कि देशभर में इस नवरात्र का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म के लोगों के लिए ये पूजा अर्चना के विशेष दिन होते हैं। इन दिनों मां दूर्गा के विभिन्न स्वरूपों की उपासना की जाती है। मां दूर्गा के भक्त इस त्योहार को बडे ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। इसी फेहरिस्त में राजधानी दिल्ली के किराडी में इस उत्सव को एक अलग ही अंदाज में मनाया जा रहा है। दिल्ली के किराडी में आयोजित इस नवरात्रि के उत्सव में मिथिला की संस्कृति देखने को मिल रही है। यहां हर साल इसी तरह मिथिला संस्कृति को ध्यान में रखते हुए यहां के लोग पूरे भक्ति भाव के साथ इस उत्सव को मनाते हैं।


यहां के आयोजकों के अनुसार दिल्ली के किराडी में आयोजित इस शारदीय नवरात्रि का उत्सव पिछले 29 सालों से मनाया जाता है। इस उत्सव में दिल्ली के कौने कौने से माता के भक्त आते हैं और अपनी संस्कृति के अनुसार माता अराधना करते हैं। यहां हर साल इसी तरह मिथिला की संस्कृति के साथ नवरात्रि का उत्सव आयोजित किया जाता है। आयोजको की माने तो यहां जो भी भक्त अपनी मुराद लेकर आते है, देवी मां उनकी मुराद को पूरी करते हैं। इसलिए लोग यहां दूर दराज से भी मां दूर्गा की अराधना करने आते हैं।


गौरतलब है, कि हमारे देश में अनेकों प्रकार की संस्कृति है, और हर संस्कृति के लोग शारदीय नवरात्र के इस पर्व को अपने अंदाज में मनाते हैं। उन्हीं में से एक हैं मिथिला की संस्कृति जिसका नजारा राजधानी दिल्ली में वैसे तो कम ही देखने को मिलता है, लेकिन दिल्ली के किराडी में आयोजित यह उत्सव पूरी दिल्ली में अपनी एक अलग ही जगह बना रहा है।