वाराणसी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारवाराणसी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 


 



 


वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधीयो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वाराणसी पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है। वाराणसी पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम अनिल यादव उर्फ कल्लू बताया जा रहा है। पकड़े गये अभियुक्त के पास से 1 पिस्टल 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
दरअसल वाराणसी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चितईपुर पंचकोशी रोड की तरफ से एक अपराधी जिसके पास अवैध असलहा है करीदी चैराहे की तरफ आ रहा है। सूचना के आधर पर वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना लंका के प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी नेतृतव में चैकी प्रभारी बीएचयू उ0नि0 अमरेन्द्र पाण्डेय व चितईपुर चैकी प्रभारी उ0नि0 प्रकाश सिंह और उनके सहयोगियों की एक खास टीम बनाई गई जिसके बाद करौदी चैराहे पर नाकाबंदी की गई।
जैसे ही अभियुक्त वहां से गुजरा तो टीम ने उसे रोकने का इशारा किया, किंतु अभियुक्त भागने लगा, जिसके बाद टीम द्वारा दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। फिल्हाल अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।