रिपोर्ट : राजीव तिवारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सिख समुदाय के लोगों ने 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देवजी की जयंती को ध्यान में रखते हुए सरकार से आग्रह किया था कि वह नियमों में ढील दे।
वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर चार नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में ऑड-ईवन योजना लागू है। 15 नवंबर तक यह नियम और प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में केजरीवाल ने कहा कि गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व के अवसर पर ऑड-ईवन से छूट दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने तीर्थ यात्रा योजना के तहत करतारपुर साहेब जाने वाले श्रद्धालुओं को दिल्ली सरकार की तरफ से मदद देने की भी घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि ऑड-ईवन की योजना हफ्ते के 6 दिन के लिए लागू की गई है यानी रविवार को इसमें छूट है। इस बार ऑड ईवन में सीएनजी निजी गाडिय़ों को भी शामिल किया गया है। उन महिलाओं को छूट दी गई है जिनकी गाड़ी में सिर्फ महिला या बच्चे हों।