दीपचंद बंधु अस्पताल में मरीजो से झड़प के बाद डाक्टर्स ने लगाया गेट पर ताला

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली सरकार के दीपचंद बंधु अस्पताल में मरीजो से झड़प के बाद डाक्टर्स ने लगाया मेन गेट पर ताला। अस्पताल के जुनियर्स डाक्टर्स स्ट्राईक करते हुए माँग की है कि जब तक आरोपी मरीज और उसके तीमारदार को पुलिस हिरासत में नही लेती उनका हड़ताल जारी रहेगा। सैकड़ो की संख्या में मरीज गेट खोलने के लिए करते रहे है घंटो हंगामा।

भारत नगर स्थित  दिल्ली सरकार का दीपचंद बंधु अस्पताल, जहाँ मंगलवार सुबह अस्पताल के मेन गेट को बंद कर अस्पताल के डाक्टर्स स्ट्राईक पर बैठ गये है। इनका आरोप है कि एक मरीज के इलाज के दौरान मरीज औऱ उसके तीमारदारो ने डाक्टर को पीटने की कोशिश की। उसके बाद जान से मारने की धमकी दी है लेकिन पुलिस और अस्पताल प्रशासन कोई एक्शन नही ले रहा है डाक्टर्स की डीमांड है कि आरोपी मरीज औऱ उसके तीमारदार को गिरफ्तार किया जाये तभी स्ट्राईक औऱ गेट खुलेगा।

वही अस्पताल में खड़े मरीज के तीमारदार परेशान थे क्योकी उन्हे अपने मरीजो से भी मिलने नही दिया जा रहा है क्योकी गेट बंद है लोग चिल्ला कर परेशान है उनके मरीजो फोन कर रहे है कि उन्हे बेड से हटाकर बाहर भेज दिया गया है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन भी बेहद सुस्त रैवैया अपना रही है क्योकी उन्हे मरीजो के तकलीफ से कोई असर होता नही दिख रहा है। मरीजो के तीमारदारो का आरोप है कि हंगामा उस वक्त हुआ जब एक मरीज का सिर फटा हुआ था वो इलाज के लिए अस्पताल आया औऱ उसे तुरंत इलाज करने के बजाये डाक्टर्स फोन पर व्यस्त थे। इसी तरह गाईनी में भी नवजात बच्चे की मौत डाक्टर्स की लापारवाहीयो से आये दीन हो रहे है।

फिलहाल लोकल पुलिस भी स्थिति से अपनी दुरी बनाई हुई है क्योकी डाक्टर्स का डीमांड है कि जिससे हाथापाई हुई वो मरीज औऱ उसके तीमारदार को पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करे। लेकिन वही डाक्टर्स को किसी प्रकार का कोई चोट नही है और नही कोई ऐसा साक्ष्य मिला जिससे आरोपीयो का शिनाख्त हो सके। जबकी अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगे है।