दिल्ली में 3 आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आतंकियों के पास से विस्फोटक बरामद किए हैं। गिरफ्तार आतंकवादियों में से दो के नाम मुकद्दिस अली और रंजीत अली हैं। तीनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच की बताई जा रही है। तीनों की गिरफ्तारी असम से हुई बताई जा रही है।


दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुमार सिंह कुशवाहा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। डीसीपी कुशवाहा इस बारे में दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता करने वाले हैं। तीनों आतंकवादी पहले असम के मेले में विस्फोट करने वाले थे। उसके बाद वे दिल्ली में विस्फोट करने वाले थे।


इस बीच, स्पेशल सेल के एसीपी ललित मोहन नेगी की टीम इनके साथियों की तलाश में छापे मारी जारी रखे हुए है।