दिल्ली रोहिणी सेक्टर 11 में झपटमारों का आंतक

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


राजधानी दिल्ली में झपट मारो का आतंक। दिल्ली पुलिस की एन्टी स्नैचर मिशन के वावजूद रोहिणी में बेखोफ स्नैचर। रोहिणी सेक्टर 11 में बाइक सवार 2 झपटमारों ने नकुल नाम के युवक से गले की चैन ओर लॉकेट स्नैचिंग कर फरार हो गए। घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई। हेलमेट लगाए ब्लेक कलर की बाइक पर दिखे 2 झपटमार। पुलिस के हाथ अभी भी है खाली। लोगो मे डर का माहौल।

राजधानी दिल्ली में झटपट मारो की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं राह चलते लोग दिनदहाड़े भी खुद को महफूज नहीं समझते इसकी एक बानगी रोहिणी सेक्टर 11 में देखने को मिली जहां नकुल नाम के एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ कुछ सामान लेने के लिए बाजार गया था वह वापस घर लौट ही रहा था कि तभी दो बाइक सवार उसकी चेन और लॉकेट झपट कर फरार हो गए जबकि यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई आप खुद ही देख सकते हैं कि किस तरीके से हेलमेट के दो बाइक सवार आते हैं और मौका पाते ही गले में झपट्टा मारकर तेज रफ्तार से मौका ए वारदात से फरार हो जाते हैं सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं और यही वजह है कहीं ना कहीं लोगों में पुलिस के प्रति रोष और झपट मारो से डर बना हुआ है।

बढ़ती जा झपटमारी की वारदातों को देखते हुए अब जरूरत है कि पुलिस इन वारदातों को रोकने के लिए जल्द से जल्द कोई सख्त कदम उठाएं जिससे लोग घर से बाहर निकलने में खुद को महसूस समझ सके।