किरेन रिजिजू ने फिटनेस के लिए तकनीकी मूल्यांकन तथा रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


केन्द्रीय युवा कार्य तथा खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली के एंड्रयूजगंज केन्द्रीय विद्यालय में फिटनेस सप्ताह समारोह में भाग लिया। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फिट इंडिया मूवमेंट के हिस्से के रूप में नवंबर के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में फिटनेस सप्ताह मनाने की पहल की है। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार माल, सीबीएसई की अध्यक्ष अनीता करवाल तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।


विद्यार्थियों ने हठ योग, डांस फिटनेस, शारीरिक प्रशिक्षण ड्रील और अन्य खेलों का प्रदर्शन किया। किरेन रिजिजू स्वयं स्कूली बच्चों के साथ गिली-डंडा, पिट्ठू तथा तीरंदाजी जैसे परम्परागत खेलों में भाग लिया।


रिजिजू ने कहा कि इस समय फिटनेस सप्ताह मनाना बहुत अच्छा कदम है। इसे सभी केन्द्रीय विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है और मैं निजी स्कूलों से इसे प्रोत्साहित करने को कहूंगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में नवंबर तथा दिसंबर के महीने में फिट इंडिया सप्ताह मनाना अनिवार्य किया जाना चाहिए। फिटनेस विद्यार्थी जीवन का बहुत महत्वपूर्ण भाग है। फिटनेस को बढ़ावा देने में केन्द्रीय विद्यालयों की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट लांच किए जाने के बाद फिटनेस गतिविधियों का पालन करने के बारे में केन्द्रीय विद्यालयों से मुझे रिपोर्ट कार्ड मिला है। यह सभी स्कूलों में उत्साहवर्द्धक रहा है। उन्होंने कहा कि फिटनेस के लिए एक तकनीकी मूल्यांकन और प्रगति रिपोर्ट कार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए, क्योंकि यह विद्यार्थी के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण भाग है। हम अपने बच्चों को फिट देखना चाहते हैं। फिट बच्चे देश का भविष्य हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन को फिट इंडिया प्लॉगिंग रन में भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।


फिटनेस सप्ताह का उद्देश्य स्कूली बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है, ताकि वे निष्क्रिय स्क्रीन टाइम से सक्रिय फील्ड टाइम यानी कम्प्यूटर स्क्रीन से खुले मैदानों में जा सकें। फिट इंडिया मूवमेंट में देश के 22 हजार सीबीएसई स्कूल तथा तीन बोर्ड भाग ले रहे हैं।