प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूछताछ की है। ईडी चिदंबरम से INX मीडिया केस से संबंधित सवालों की पूछताछ की है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को INX मीडिया केस में एजेंसी को 22 से 23 नवंबर तक पूछताछ की इजाजत प्रदान कर दी थी। वहीं अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट चिदंबरम की जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा।
आपको बताते जाए कि पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आर बानुमति, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस ह्रषिकेश रॉय की पीठ ने सुनवाई की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर ED को नोटिस जारी कर इस केस में जवाब मांगा है। अब सुप्रीम कोर्ट 26 नवंबर को इस मुद्दे पर सुनवाई करेगा। चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
याचिका में चिदंबरम ने कहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट का जमानत अर्जी रद्द करने का निर्णय गलत है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ज़मानत याचिका पर फैसले के दौरान कहा था कि आरोप बेहद गंभीर हैं, और आरोपी की मुख्य भूमिका है।