नेशनल अकाली दल के मंच पर नगर कीर्तन का सभी धर्मों ने किया स्वागत

 


 



 


श्री गुरु नानक देव जी के 550 सौ साल प्रकाश उत्सव के उपलक्ष पर गुरद्वारा शीशगंज साहिब से नगर कीर्तन फतेहपुरी खारी बावली होते हुए सदर बाजार  कुतुब रोड चौक पर पहुंचा जिसका स्वागत नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की ओर से जोरदार किया गया जिसमें सभी धर्मों के लोग उपस्थित थे। नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारे कर रहे थे। बीच में स्कूली बच्चे गद्दा जथा चल रहे थे।

जब सदर बाजार पालकी साहब पहुंची तो काफी संख्या में सभी धर्मों के लोग ने फूल मालाओं से किया और जगह-जगह स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया इस अवसर पर नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने महान संत शाह जी का श्री गुरु नानक देव जी की तस्वीर देख कर स्वागत किया। इस अवसर पर दल की ओर से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी दलजीत कौर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अमरजीत सिंह पिंकी, जत्थेदार बलदेव सिंह रानी बाग का स्वागत किया। 

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा श्री गुरु नानक देव जी के बताए हुए मार्ग पर हमें चलने की जरूरत है और आपसी भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है। इस अवसर पर नगर कीर्तन आजाद मार्केट रोशनारा रोड ते हुए। गुरुद्वारा नानक प्याऊ जाकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर रमेश सचदेवा, मोहम्मद सुलेमान, भावना धवन, रश्मीत कौर बिंद्रा, सोना बत्रा,परमजीत कौर संधू, वरिंदर कौर, गुरसिमरन कौर, सुरेंद्र सिंह बिंद्रा सहित अनेक सदस्यों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया।