बीएलके अस्पताल की नर्स से अपहरण कर दुष्कर्म की कोशिश, आटो से कूदी पीड़िता। मोबाइल एवं नगदी भी बदमाशों ने लूटी, पीड़िता आटो से कूदने के कारण हुई घायल। दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके से ऑटो में अपहरण कर महिला के साथ बलात्कार की कोशिश की। मुखर्जी नगर थाना इलाके के कोरोनेशन पार्क के बाहर युवती ने ऑटो से कूद कर जान बचाई। प्रसाद नगर से कश्मीरी गेट जाते समय महिला के साथ कि गयी लूटपाट। बलात्कार की कोशिश भी हुई। मुखर्जी नगर थाने में लूट ,छाड़ और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज।
आटो सवार बदमाशों ने प्रसाद नगर इलाके से बीएलके अस्पताल की नर्स का अपहरण कर पहले लूटपाट की फिर दुष्कर्म की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए पीड़िता ने चलते आटो से छलांग लगा दिया जिसकी वजह से वह घायल हो गई। 20 साल की पीड़िता परिवार सहित गोकलपुरी इलाके में रहती है मंगलवार रात करीब दस बजे वह अस्पताल से बाहर घर के लिए निकली थी। पीड़ित नर्स को आटो में बैठे दो लोग मिले जो कश्मीरी गेट जाने की बात कह रहे थे। इसके बाद पीड़िता भी आटो में बैठ गई। वे पीड़िता को रिंग रोड पर घुमाते रहे। इस दौरान उन्होंने पीड़िता का मोबाइल फोन और रुपये भी छीन लिए। बदमाश महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश करते हुए मुखर्जी नगर थाना इलाके के कोरोनेशन पार्क की तरफ मुड़ गए जहां मौका देखकर पीड़िता चलते आटो से कूद गई और खुद को बचाने के लिए भागते हुए मुखर्जी नगर पुलिस की पिकेट पर पहुची वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उसने सारी बात बताई। मुखर्जी नगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छेड़छाड़, अपहरण, लूट एवं अन्य धाराओं मेंएफआईआर दर्ज कर लिया है। और इस मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।