नई चयन समिति मार्च से काम शुरू करेगी

 


 



 


बीसीसीबाई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि नए अध्यक्ष वाली चयन समिति मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यू जीलैंड के दौरे पर है जहां उसे 5 टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। न्यू जीलैंड से लौटने के बाद टीम इंडिया अपने घर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी।


चयन समिति के पांच सदस्यीय पैनल में निवर्तमान समिति के मौजूदा अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र) और गगन खोड़ा (मध्य क्षेत्र) की जगह लेने की दौड़ में लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, अजीत अगरकर, राजेश चौहान और वेंकटेश प्रसाद जैसे पूर्व दिग्गज शामिल हैं। गांगुली ने कहा, ‘न्यू जीलैंड दौरे के लिए पुरानी चयन समिति ने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। नई समिति की पहली बैठक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से पहले होगी। चुने हुए उम्मीदवारों का जल्द ही साक्षात्कार किया जाएगा।’


बीसीसीआई अध्यक्ष ने यह भी बताया कि मदन लाल और सुलक्षणा नाइक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य हैं, जबकि गौतम गंभीर को बदला जा रहा है क्योंकि वह संसद सदस्य होने के नाते कोई पद नहीं संभाल सकते। उन्होंने कहा, हमने गौतम की जगह लेने वाले के नाम पर फैसला कर लिया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। मदन लाल और सुलक्षणा समिति में बरकरार रहेंगे। गांगुली ने इसके साथ ही यह भी बताया कि हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने पीठ की सर्जरी के बाद अब तक मैच फिटनेस हासिल नहीं की है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘वह अभी नहीं खेल सकते, उन्हें फिट होने में अभी समय लगेगा।’